मोहाली (मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाईन:-खरड़ के पास कुराली बाई पास में नव निर्मितमाता बगलामुखी धाम में मूर्ति स्थापना के अवसर पर संत सम्मेलन का विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रहामण समाज और सनातनी विचारधारा से संबंधित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित ।
उपरोक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारी संख्या में मोहाली से श्री ब्रहामण सभा मोहाली एवम मोयाल सभा मोहाली के मौजूदा अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वी.के वैद की अध्यक्षता में एक काफिले सहित खरड़ में हुए मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल। जहां कार्यक्रम में काफिले का विशेष तौर पर समाज सेवी और बगलामुखी धाम के सेवादार प्रवीन कुमार और उनकी टीम ने स्वागत किया और सम्मानित भी किया। इस दौरान वी.के वैद के साथ जसविंदर शर्मा उपाध्यक्ष, नवल किशोर शर्मा उपाध्यक्ष,शिव सरन शर्मा सरप्रस्त,बाल कृष्ण, गोपाल शर्मा,परवीन शर्मा,एस सी वोहरा, प्राचार्य,मनमोहन दादा,चंदर शेखर,पवन कुमार,विनोद वैद,वरिंदर शर्मा,संर्कीतन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला,गीता,कुसम, सुधा और सिमरन गैरोला,कोमल रमेश दत्त के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वी.के वैद ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से श्री ब्रहामण सभा को आमांत्रित किया गया था जिसको लेकर 20 अधिक लोगों का एक शिष्टमंडल श्री ब्रहामण सभा मोहाली उनकी अध्यक्षता में वहां पहुंचा और संत महा पुरूषों का आर्शीवाद भी ग्रहण किया।