मोहाली (मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाईन:-शिव सेना हिन्द की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष निशान्त शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा की शिव सेना हिंद ने बहुत पहले ही गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा चलाई हुई खालिस्तानी मुहिम रेफरेंडम 2020 का भोग डाल कर इसको पंजाब में समाप्त कर दिया था पंजाब में रेफरेंडम 2020 की जो मुहिम ISI के पाकिस्तानी एजेंट पन्नू ने चलाई थी उसकी हवा शिव सेना हिंद उसका भोग डालकर निकाल चुकी है।
परंतु फिर भी पन्नू अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आता वह पंजाब के युवाओं को भड़का कर जगह-जगह खालिस्तानी बैनर लगाने की बात करता है, परंतु पिछले साल हमारे द्वारा चलाई मुहिम जिसमें हमने पंजाब के युवाओं को बेनती की थी की पन्नू जैसे कुत्ते के बहकावे में मत आइए यह सिर्फ और सिर्फ आप लोगों को बहका कर NRI लोगों से फंडिंग लेते हैं परंतु देशद्रोह जैसे मुकदमों का सामना युवा पीढ़ी को जो इसके बहकावे में आते हैं उनको भुक्तना पड़ता है, इसी के चलते शिव सेना हिंद की अपील को ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी ने इसको नकारते हुए खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए पहले जो तैयार रहते थे अब वह पन्नू की ऐसी राजनीति को समझ चुके हैं,परंतु पन्नू ने अब पंजाब के साथ-साथ हरियाणा को टारगेट करने की शुरुआत करते हुए 29 तारीख को हरियाणा में खालिस्तानी झंडे लहराने की बात की है शिव सेना हिंद ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पन्नू को मुंह तोड़ जवाब देते हुए तिरंगा यात्रा निकालेगी पंजाब और हरियाणा के युवाओं को साथ लेकर राष्ट्रभक्ति का उदाहरण पेश करते हुए खालिस्तानी को अपने तरीके से जवाब दिया जाएगा जिसमें शिव सेना हिंद के पंजाब के हर जिले से टीमें इकट्ठे होकर तिरंगा यात्रा निकालेंगे।इस अवसर पर परविंदर भट्टी ने कहा यह तिरंगा यात्रा हमारे देश के तिरंगे के सम्मान में निकाली जा रही है हम पंजाब व हरियाणा के युवाओं से अपील करते हैं की वह शिव सेना हिंद की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर साथ दें क्योंकि पहले तो पन्नू ने पंजाब के युवाओं को वरगलाकर खालिस्तान के नाम पर खूब यूजर्स किया परंतु शिव सेना हिंद ने कड़ा संज्ञान लेते हुए युवाओं से अपील करते हुए मुहिम चलाई ताकि युवा किसी के भी बहकावे में न आये और राष्ट्र हित के लिए हमेशा कार्य करते रहे 26 जनवरी को भी पाकिस्तान ISI के पालतू कुत्ते गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भोंकते हुए कहा था कि कोई भी पंजाब की धरती पर तिरंगा नहीं फहरा सकता तिरंगे से पहले खालिस्तानी झंडे फहराए जाएंगे उसी के जवाब में शिव सेना हिंद ने 26 जनवरी को तिरंगा मार्च निकालकर गुरपतवंत सिंह पन्नू व खालिस्तानीयों को मुंह तोड़ जवाब दिया था।अब शिव सेना हिंद की समूह टीम और पंजाब और हरियाणा के युवाओं का विशाल समूह तिरंगा यात्रा निकालकर गुरपतवंत सिंह पन्नू और खालिस्तानीयों को मुंहतोड़ जवाब देगी तिरंगे के सम्मान में शिवसेना हिंद मैदान में।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *