मोहाली (मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाईन:-मोहाली थाना फेस-11 पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर मोहाली के फेज 10 एलआईजी के फ्लैटों में रहने वाले व्यक्ति पर धमकाने व उनके साथ दंगा फसाद करने के जुर्म में मामला दर्ज किया है। यह मामला फेज-10 स्थित एलआईजी कवार्टरों का है। फेज-10 के करीब 30 लोगों ने मिलकर फेज-11 पुलिस स्टेशन में आरोपी परविंदर सिंह उर्फ़ प्रीत के खिलाफ शिकायत दी थी कि आरोपी परविंदर सिंह उर्फ़ प्रीत स्थानीय लोगों को पार्किंग को लेकर धमकाता है और जब आसपास के लोग उसका विरोध करते हैं तो उनसे लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो जाता है।आरोपी परविंदर सिंह उर्फ़ प्रीत मोहाली फेज-10 स्थित एलआईजी फ्लैटस में रहता है और अपने घर के बाहर अपनी 3-4 गाड़ियां खड़ी करके लोगों को उनकी जगह पर पार्किंग करने से मना करता है। इसके आलावा उक्त आरोपी ने आसपास की जगह पर भी सामान रखकर नाजायज़ कब्ज़ा कर रखा है।इसी को लेकर लोगों ने मिलकर आरोपी के खिलाफ फेज-11 पुलिस स्टेशन में आरोपी परविंदर सिंह उर्फ़ प्रीत के खिलाफ शिकायत दी, जिसके चलते फेज-11 पुलिस स्टेशन के एसएचओ गगनदीप सिंह ने मौके पर आकर देखा और आरोपी ने उसकी कार सही ढंग से लगाने के लिए और उसके द्वारा किये गए नाजायज़ कब्जे को हटाने को कहा लेकिन आरोपी ने एसएचओ की भी एक बात ना मानी, जिसके चलते फेज-11 पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 व 150 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी। स्थानीय लोगों के वकील जतिन कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे एसडीएम के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी आरोपी से पिस्तौल की भी जांच कर रही है, जिसके चलते उक्त आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई जाएंगी। मामले की अगली सुनवाई 5 मई की है, जहां आरोपी को एसडीएम के समक्ष होने के लिए बाउंड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *