मोहाली(मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाईन:- पंजाब में चाहे पंजाब पुलिस द्वारा बहुत ही मुस्तैदी के साथ खालिस्तानियों और आतंकवादियों को आए दिन गिरफ़्तार करके इन की गतिविधियों को नकेल डाली जा रही है परन्तु इस सब के बावजूद भी यह लोग अपनी,भद्दी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और हिन्दू संगठनों के नेताओं को किसी न किसी तरीके हर समय निशाने पर लेते रहते हैं और उन को बेखौफ हो कर धमकियां देते रहते हैं।
इसी कड़ी अधीन उन की तरफ से शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा, मीडिया सलाहकार कमलजीत सिंह कमल को इन गर्मख्यालियों, खालिस्तानियों और आतंकवादियों द्वारा पिछले लम्बे समय से धमकियां दीं जा रही हैं। अब बब्बर खालसा के आतंकवादियों द्वारा अलग -अलग विदेशी नंबरों से इन तीनों को बम के साथ उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस सम्बन्धित बातचीत करते हुए शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा ने कहा कि पिछले काफ़ी समय से आतंकवाद, असमाजिक तत्वों और गैंग्स्टरों के खि़लाफ़ आवाज़ बुलंद की जा रही है। जिस करण गर्मख्यालियो खालिस्तानियों और आतंकवादियों द्वारा पिछले कई दिनों से मेरे मोबायल नंबर 99151 -51401 पर लगातार जान से मारने की धमकियां दीं जा रही हैं। शर्मा ने बताया कि इन की तरफ से मुझे मोबायल नंबर +1( 657) 520 – 3644, +1( 204) 813 – 2751, + 1, ( 289) 201 – 6300, + 1( 587) 319 – 2169, +44 7781781966, +923068381927, + 401, +301 और कई प्राईवेट नंबरों से जान से मारने की धमकियां दीं जा रही हैं। इन नंबरों पर फ़ोन करने वाले सरेआम कहते हैं कि वे बब्बर खालसा नाम के आतंकवादी संगठन के लोग हैं। वह कह रहे हैं कि आपके साथी खन्ना से आपकी खबरें लगाने वाले कमलजीत सिंह कमल और आपके साथ रहने वाले परमिन्दर भट्टी को भी तुम्हारे साथ ही बम लगा कर उड़ा देंगे और अब सारा मामला ही ख़त्म करके हटेंगे।
इस मौके निशात शर्मा ने कहा उन की तरफ से सरेआम कहा जाता है कि उन को तुम्हारे और तुम्हारे साथियों के घरों का पूरा पता है और आप कब कब कहाँ जाते हो, उन को सब पता है। आपके लोगों का काम ख़त्म करने के लिए हमारी कई टीमें लगीं हुई हैं।
निशांत शर्मा ने कहा कि पहले भी इसी तरह पाकिस्तानी और अन्य देशों से फ़ोन काल आए थे जिन में से काल करने वाले ने अपने आप को बुरहान वाणी का भाई बताया और कहता था कि तुझे और तुम्हारे साथियों को ख़त्म करके ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस के इलावा इन नंबरों से मुझे अश्लील और भद्दी शब्दाबली भी इस्तेमाल की गई और वीडियो काल करके ए.के. -47 और हैड ग्रेनेड तक दिखाए और कहा कि तुम्हारे साथ गन्नमैन होने से भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता हम तुझे और तुम्हारे साथियों को गाडिय़ों समेत बम से उड़ा देंगे। निशांत शर्मा ने बताया कि एक लिखित दखस्त देकर यह मामला पुलिस के ध्यान में ला दिया गया है।