आज शिवसेना हिन्द की एक मीटिंग में शिवसेना हिन्द प्रमुख निशान्त शर्मा ने कहा कि पटियाला हिंसा मामला ऐसा मामला है जिसमे कुछ लोगो द्वारा रची साज़िश से दो समुदाय आमने सामने आ गए और दंगो तक कि नोबत आ गयी परन्तु हमारे पँजाब की बहादुर पुलिस के अफसरों ने बहुत समझदारी से माहौल को शांत कर शांति बहाल की। हम पँजाब पुलिस के डीजीपी बी के भँवरा और उनके बहादुर अफसरों खासकर आई जी एम एस छीना साब ,एस एस पी दीपक पारीक साब व उनकी पुरी टीम बधाई की पात्र है।शिवसेना हिन्द इन बहादुर अफसरों का तहदिल से सेल्यूट करती है।
पटियाला हिंसा के दौरान देखा गया कि एक निहंग भेषभूषा धारी एक व्यक्ति जो हिन्दूयों की आस्था का केंद्र माँ दुर्गा को गलत शब्द बोल रहा था जिससे का हिंदू समाज मे रोष था इसको समझते हुए हमारी बहादुर पुलिस के अफसरों पटियाला रेंज आई जी एम एस छिना साब, एस एस पी पटियाला दीपक पारिख जी और उनकी बहादुर टीम ने एक सर्च अभियान चलाया पूरे भारतवर्ष में कई टीम लगाई गई क्यूंकी उस निहंग का ना तो नाम पता था,ना कोई ऐड्रेस, ना ही फोन नम्बर पता था परंतु कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पँजाब पुलिस के बहादुर अफसरों की टीम द्वारा उस निहंग को काबू कर सलाखों के पीछे पहुंचाया और उसपर बनती कानूनी करवायी की गई।
इस अवसर पर परमिंदर भट्टी जी ने कहा कि पटियाला हिंसा मुद्दे के बाद कुछ गरमख्याली लोग हिन्दू धार्मिक संगठनों के लोगो को गालियां बकते है या हिन्दू देवी देवतायों को गालियां बकते व उनकी गलत तस्वीरे वायरल करते है परंतु जब बाद में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग भाबुक होकर उनको जवाब देते है तो यह गरख्याली लोग उन पोस्टों को वायरल करते है कि यह लोग गलत बोल रहे है इनके ऊपर कारवाई करो
उन्होने कहा की शिवसेना हिन्द सभी से विनती करती है कि अगर आपको भी कोई ऐसे उकसाये तो किसी के बेहकाबे में न आकर उल्टी सीधी बयानबाज़ी न करे प्रशासन को सूचित कर ऐसे लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा उन पर बनती कानूनी कारवाई करवाये क्योंकि शिवसेना हिन्द हमेशा से ही आंतकवाद ,गैंगस्टर कल्चर व समाज विरोधी अंसरो के खिलाफ आवाज़ बुलंद करती आई है और पँजाब की अमन शांति के लिये प्रयास करती रही है और करती रहेगी।