
मोहाली(मनीष शंकर)भारत न्यूजलिन:- पंजाब की आप सरकार द्वारा बनाई गई नई एक्साइज पालिसी के विरोध में रविवार मोहाली जिले के शराब ठेकेदारों की एसोसिएशन उतर आई। एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित मीटिंग में शराब कारोबारियों ने पालिसी पर विरोध जताया। शराब ठेकेदारों ने कहा कि पंजाब सरकार की एक्साइज पालिसी आम आदमी के लिए नहीं खास आदमियों के लिए बनाई गई है। सरकार ने सिक्योरिटी राशि 7 करोड़ रुपये रखी है, जोकि सभी ठेकेदारों के लिए देना मुमकिन नहीं है। इसके अलावा एल-1 के लिए 30 करोड़ टर्नओवर की शर्त भी पूरी नहीं हो सकती। इससे पहले 5-7 करोड़ के सर्किल में काम होता था। अब 40 करोड़ के लगभग का बड़ा सर्किल बनाकर सरकार ने छोटे ठेकेदारों को खत्म करने की योजना बनाई है। इससे पहले फिक्स कोटे में काम होता था। अब सरकार ने कोटा ओपन कर दिया। इससे ठेकेदारों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने मांग करते कहा कि सरकार इस पालिसी में बदलाव करे। पालिसी में सर्किल छोटे किए जाएं, पांच करोड़ सिक्योरिटी की शर्त खत्म की जाए, एल-1 पुरानी पालिसी के तहत अलाट किए जाएं, कोटा फिक्स किया जाए, ई-टेंडरिग के बजाय लाटरी सिस्टम से ठेके अलाट किए जाएं। एसोसिएशन द्वारा साफ किया है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो मोहाली जिले के ठेकेदारों द्वारा विभाग का बायकाट किया जाएगा। एसोसिएशन ने बताया कि करीब एक ग्रुप को चलाने के लिए 20 करोड़ के करीब की इनवेस्टमेंट चाहिए जो कि किसी भी शराब ठेकेदार के पास नहीं होती है।