
मोहाली(मनीष शंकर)भारत न्यूज़लाइन:- भगवान परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला एवम श्री ब्रहामण सभा मोहाली के मौजूदा अध्यक्ष पूर्व एसपी वी.के वैद को तीसरी बार मोहयाल सभा मोहाली का निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान मोहयाल सभा की रविवार को एक अहम बैठक का आयोजन फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र नजदीक मोहाली रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम मंदिर में किया गया जिसमें सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक के बाद पुरानी बॉडी को भंग करते हुए वी.के वैद को तीसरी बार मोहयाल सभा मोहाली की निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त कर लिया गया। इस दौरान सभा के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के गले में फूलों का हार डाल कर उनको स्वागत किया गया। इस दौरान समाज सेवी जसविंदर शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मोहयाल सभा मोहाली में अन्य पदाधिकारियों में महासचिव संदीप वैद,पीआरओ अजय वैद,वित्त सचिव सीके वैद,कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह भीमवाल,ज्वाइंट सैक्रेटरी सुनील बाली,अस्सिटैंट पीआरओ विक्रांत छिब्बर,सलाहकार डा.विवेक राय छिब्बर,आईटी सैक्रेटरी तरूण बाली,को-ऑर्डीनेटर मनीष दत्ता,सीनियर वाइस प्रैसीडैंट जीके वैद के अलावा महिला विंग की अध्यक्ष एडवोकेट गीतांजलि बाली को अध्यक्ष,परमजीत वैद को वाइस प्रैसीडैंट के अलावा मैडम परमिंदर दत्ता को महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष पूर्व एसपी वी.के वैद ने कहा कि मोहयाल सभा मोहाली ने उनको तीसरी बार अध्यक्ष पद पर नवाजा है जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में पहले की तरह आगे भी मोहयाल सभा के बेहतरी और समाज कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगें। उन्होंने बताया कि सभा का मुख्य उद्देश्य अपनी विरासत को संभालना और नई पीढ़ी को अगवत करवाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।