मोहाली(मनीष शंकर)भारत न्यूज़लाइन:- शिव हिन्दुस्तान की ओर से पंजाब में लगातार सनातन धर्म के प्रचार- और प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यो और हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जितनी सराहना की जाए उतना कम है। उपरोक्त विचार श्री ब्रहामण सभा और मोहयाल सभा मोहाली के अलावा भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला नजदीक रेलवे स्टेशन मोहाली के प्रधान रिटायर्ड एसपी वी.के वैद ने शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता और उनकी टीम को विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
वी.के वैद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता गुरुवार की पूर्व संध्या पर भगवान श्री परशुराम जी मंदिर व धर्मशाला में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वे सुंदर मंदिर और धर्मशाला को देख कर बहुत प्रभावित हुए और इस नेक काम के लिए उनकी प्रशंसा की और श्री ब्राह्मण सभा रजि: और मंदिर समिति के प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने डेढ़ घंटे रुक कर सभी सदस्यों का हाल चाल पूछा और सनातन धर्म के बारे में बताने का प्रयास किया और साथ ही हमारी सभा के साथ चलने का आश्वासन दिया । इस मौके शिव सेना हिंदुस्तान को मजबूत करने के लिए उनके साथ शामिल होने के लिए कहा। वैद ने कहा कि उनकी टीम के सदस्यों ने पवन गुप्ता को पगड़ी और सरोपा के अलावा भगवान श्री परशुराम जी की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया। इसी तरह अन्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान शिव सरन कुमार, जसविंदर शर्मा, विनोद वैद, मनमोहन दादा , एस सी वोहरा प्रधानाचार्य, सुखविंदर, श्री गर्ग, अश्वनी, गिरि, मैडम हेमा गैरोला, कीर्तन मंडली के अध्यक्ष, मैडम पूनम, मैडम कुसम और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *