खरड़ (मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाइन:-आज शिवसागर महाकाळी मंदिर खरड़ के मुख सेवादार निशांत शर्मा द्वारा पवित्र रामनवमी के अवसर पर हवन यज्ञ आयोजित कर विशाल लंगर लगाया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर एसपी डी अमनदीप सिंह बराड व एस एच ओ सिटी खरड हरजिंदर सिंह के साथ पहुंचे।मुख सेवादार निशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की शवसागर् महाकाळी मंदिर हमारे शहर का माँ काली का प्राचीन व भव्य मंदिर है जहा पर माँ काली जी के साथ भोलेनाथ जी भी विराजमान है।हमारे शहर के लोगो और आसपास के इलाके के लोगो की इस प्राचीन मंदिर के प्रति बहुत हि गहरी आस्था है। यहां प्रतिदिन भजन मंडली द्वारा कीर्तन कर माँ का गुणगान किया जाता है। यहां पर सच्चे दिल से माँगने वालो की मनोकामना बहुत जल्दी पुरी होती है जिस कारण आए दिन भक्तो की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर की देखरेख मुख सेवादार के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा जी के हाथों मे जब से आयी है तब से हर हिंदुओं के हर पर्व व धार्मिक कार्य को आस्था सहित आयोजित कर लंगर भी लगाए जाते है। इसी क्रम मे आज पवित्र नवरात्रो के अवसर पर रोज माँ का गुणगान भजन कीर्तन मंडली द्वारा किया जा रहा था। जिसमें आज रामनवमी के अवसर पर हवन यज्ञ अयोजीत किया गया।इस अवसर पर एसपी डी अमनदीप सिंह बराड विशेष तौर पर माँ के मंदिर मे पहुचे और करवाए जा रहे पवित्र हवन यज्ञ मे आहुति डालकर पंजाब की अमन शांति की दुआ मांगी।इस अवसर पर एस एच ओ हरजिंदर सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। हवन के उपरांत विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जिसमे एसपी डी अमनदीप सिंह बराड द्वारा आई हुई संगत के लिए आयोजित किए गए लंगर में सेवा निभाई गई ।निशांत शर्मा के साथ परमिंदर भट्टी ,केतन शर्मा ,राजिंद्र धारीवाल,किरत सिंह,मनोज शर्मा ,सभी ने मुख्या अतिथि का पधारने पर दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *