चंडीगढ़( मनीष शंकर)भारत न्यूज़लाइन:-पंजाब पुलिस द्वारा पंजाब में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत जाली दस्तावेजों पर मोबाइल सिम कार्ड देने वाले एजेंटों पर नकेल कसते हुए पंजाब में 52 एफ आई आर दर्ज कर तारा लोगों को हिरासत में लिया। तकरीबन 1.8 लाख सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए गए जो जाली दस्तावेजों पर चलाए जा रहे थे। जिस के संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि शरारती अंसरओ द्वारा जाली दस्तावेजों पर सिम कार्ड ले कर उसका गलत उपयोग किया जाता था जो पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर खतरा था। पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा दस्ते द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को साथ लेते हुए जाली दस्तावेजों पर सिम कार्ड बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर एजेंटों पर बड़ा एक्शन लिया। आगे जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि जो 52 एफआईआर दर्ज की गई है जिनमें से 17 व्यक्तियों को आईपीसी की धारा 420, 465 467 व 471 के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।
Information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *