पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित
मोहाली (मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाइन:-पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 10वीं के नतीजे किए गए घोषित। जिसमें लड़कियों ने मारी बाजी 98.46 प्रतिशत पास हुई। जबकि 96.73 प्रतिशत लड़के पास हुऐ।
जिसके साथ पंजाब में अब कुल जिले की बात की जाए तो पठानकोट ने मारी बाजी। जिला मोहाली की बात की जाए तो वह 13वां स्थान हासिल किया।