मोहाली (मनीष शंकर)भारत न्यूज़लाइन:-जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूर्व एम एल ए 26/11 के वार हीरो कमांडो सुरेंद्र सिंह ने लीला ज्वेलर्स का किया शुभारंभ।
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मोहालीवासियों को आभूषणों की सौगात देने विशेष रूप से पहुंचें 26/11 War Hero कमांडो सुरिंदर सिंह जिन्होंने सर्वप्रथम हेलीकॉप्टर से पैराशूट से सर्वप्रथम उतर कर आतंकी 3 आतंकियों को मार गिराया था व कसाब को दबोचा था ,जिसे बाद में फांसी हुई थी। गौरतलब है कि फ़ौज से मेडिकल ग्राउंड पर बाहर हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह दो बार आप से दिल्ली के एमएलए भी रह चुके हैं ।
इंडिया नाम को भारत में परिवर्तित करने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया का तो वैसे भी कोई मतलब नहीं है फौज में हमेशा भारत माता की जय ही कहा जाता है।
इस अवसर पर लीला ज्वेलर्स की टीम आशु ग्रोवर, किरण शर्मा , करणवीर सिंह, डी पी शर्मा ,शिल्पी जिंदल ने कमांडो सुरेंद्र का विशेष रूप से सम्मान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *