
मोहाली(मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाइन:-अगर मेहनत सच्चे मन से की जाए तो कामयाबी तक जाने के सभी रास्ते अपने आप खुल जाते हैं। ऐसा ही कुछ आवाज पंजाब दी सिंगिंग शो के सेकंड रनरअप रह चुके गायक गुरी खोसा के साथ। दरअसल गायक गुरी खोसा का सिंगल ट्रैक “माँ” सोमवार को मोहाली के सेक्टर 71 में रिलीज किया गया। यह गाना विटल रिकॉर्ड की अगुवाई में रिलीज किया गया है और इस गाने का म्यूजिक पार्थ कटारिया द्वारा दिया गया जो के-बिट्स म्यूजिक कंपनी चलाते हैं। इस गाने में अर्श नागरा द्वारा मेन मॉडल का रोल अदा किया गया जबकि गाने में मां की भूमिका पंजाबी अभिनेत्री राज धालीवाल द्वारा निभाई गई। विटल रिकॉर्ड्स तथा MH1 की देखरेख में फिल्माए गए इस गीत में एक मां बेटे की कहानी दिखाई गई है। इस सॉन्ग रिलीज कार्यक्रम के दौरान विटल रिकॉर्ड्स के एमडी एवं गाने के प्रोड्यूसर तलजिंदर सिंह नागरा, पंजाबी गायक एवं अभिनेता हरदीप गिल, दर्शन औलख, संतोष कटारिया के अलावा पंजाबी म्यूजिक तथा फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित अन्य शख्सियते मौजूद थी।
एक समय के लिए लगा सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन फिर जगी नहीं उम्मीद
गायक गुरी खोसा ने अपने सफ़र के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका सफर बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने अपने उस्ताद मोनी शर्मा से गायकी की ट्रेनिंग ली। उसके बाद पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो आवाज पंजाब दी मैं हिस्सा लिया और वहां पर वो सेकंड रनरअप भी चुने गए। लेकिन उसके बाद उन्हें कहीं कोई काम नहीं मिला और मजबूरन उन्होंने अपने खेतों में मेहनत करनी शुरू की। कुछ समय बाद उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते जोमैटो में भी डिलीवरी बॉय का काम किया। इस बीच उनकी मुलाकात अर्श नागरा से हुई। अर्श ने उन्हें तलजिन्दर नागरा से मिलवाया। फिर उन्हें विटल रिकॉर्ड द्वारा चांस दिया गया। सबसे पहले उन्होंने खुद द्वारा लिखा हुआ मां गाना रिलीज करने की इच्छा जाहिर की थी। जो अब पुरी हुई है।