
मोहाली (भारत न्यूज़ लाइन) :-श्री अयोध्या जी में श्री राम जन्मतीर्थ की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व डेराबस्सी प्रांत के अंदर लगते गुरु नानक नगर आज पूर्णता भगवामय नजर आया श्रीनगर खेड़ा सेवादल के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी की बहुत ही विशाल और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसके अंदर समस्त गुरु नानक नगर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे नगर को राममय भगवामय रंग में रंग दिया जय श्री राम के विजय उद्घोष बहुत ही दूर से सुनाई पड़ते थे इस शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र श्रीनगर खेड़ा सेवादल के सदस्यों के द्वारा सजाई गई भगवान श्री रामचंद्र दरबार की पालकी रही इस पालकी के अंदर भगवान श्री राम जी लक्ष्मण जी माता सीता जी और भक्त शिरोमणि वीर हनुमान जी विराजित थे साथ ही श्रीमद्वाल्मीकि रचित रामायण इस पालकी की शोभा बढ़ा रही थी इसके साथ ही एक बड़े भव्य रथ में श्रीनगर खेड़े महाराज जी की प्रचंड जोत पालकी के संग चल रही थी जिसके पीछे समस्त नगर निवासियों का हजूम उमर पड़ा। गुरु नानक नगर निवासियों ने कहा कि आज तक के जीवन में उन्होंने इतनी विशाल शोभायात्रा कभी नहीं देखी।