मोहाली (मनीष शंकर) भारत :-अधिकांश तौर पर देखा जाता है कि डाॅलर की चमक को लेकर जहां लोगों को विदेश भेजने के लिए कई नामी इमीग्रेसन कंपनियों के एक नहीं बल्कि कई कार्यालय खुले होते हैं, लेकिन हमारी इमीग्रेसन कंपनी का एक ही मुख्यालय है और किसी अन्य शहर में कोई सब आॅफिस नहीं है, ऐसा हमने इसलिए किया है ताकि काम में पादर्शिता हो और हर काम को स्वंय प्रबंधन के तौर पर चेक कर सके । उपरोक्त विचार आज श्रीराम ओवरसिस इमीग्रेसन के प्रबंधक दीपक और सतनाम ने सैक्टर-17 स्थित अपने कार्यालय में दर्जनों लोगों को एक ही दिन में मल्टी टुरिस्ट वीजा, कनाडा और आॅस्टरेलिया के लिए लगा कर देने के बाद वितरित करते हुए व्यक्त किया ।
क्ंपनी प्रबंधकों ने कहा कि उनकी कंपनी का काम साफ-सथरा है और उनका लक्ष्य जरूरी नहीं है कि हर किसी को विदेश ही भेजना है, बल्कि अनेकों लोगों को सही सलाह भी दी जाती है और उनके फाइल को इस तरीके से तैयार किया जाता है कि लगभग आवेदन किए जाने वाले सभी लोगों के वीजे लगते हैं। उन्होंने बताया कि जसविंदर सिंह खुडृडा लोहरा,हिमाशूं सहारनपुर यूपी,रोहित हरियाणा,हरसिमरन सिंह लखनौर मोहाली की वीजा लगा कर एक दिन में ही उनके हाथों में सौंपा है । मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वीजा लेने वाले लोगों का कहना था कि कंपनी का कार्य काफी सापफ-सुथरा है और उनको सहीं दिशा मिली है, उन्होंने कहा कि उनके 10 साल के कनाडा और आॅस्टरेलियां के मल्टी वीजा लगा है ।