मोहाली (Manish Shanker)Bharat Newsline:-ऐस.बी.पी.गरुप (SBP Group) पंजाब की हाउसिंग कंपनी, ने मोहाली के एक निजी होटल में अपने चैनल पार्टनर्स और निवेशकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट sbp Montefiore जो की एक अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट ही और यह हाई ग्राउंड रोड, जीरकपुर में आ रहा है, का ऑफ़िशियल लॉन्च किया । इस प्रोजेक्ट को RERA नंबर भी मिल गया है। इस इवेंट में SBP 2.0 का भी परिचय दिया गया, जो कंपनी का नया और अपग्रेडेड वर्शन है, जिसमें कंपनी अब कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर्स में भी विस्तार कर रही है।
इस कार्यक्रम में करीब 700 से अधिक लोग शामिल हुए, जिसमें टॉप मैनेजमेंट अमन सिंगल (फाउंडर एंड सीएमडी) साहिल बंसल (डायरेक्टर) रंजन तरफ़दार (सीओओ ) डिपार्टमेंट हेड्स, प्रोजेक्ट हेड्स, चैनल पार्टनर्स और सेल्स पीपल शामिल थे। कंपनी के फाउंडर और CMD, अमन सिंगला ने बताया कि SBP 2.0 की यह उन्नति हमारे सम्मानित चैनल पार्टनर्स के सहयोग के बिना संभव नहीं होती। और साथ ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे एम्प्लोईस को भी बधायी दी ।यह इवेंट, जिसमें अचीवमेंट्स और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन मेल था, एक लाइव बैंड परफॉर्मेंस के साथ समाप्त हुआ।कंपनी का यह कार्यक्रम सभी के लिये एक यादगार इवेंट था और सबने बोहोत इंजॉय किया । कंपनी ने पिछले 16 सालो में 12000 हज़ार से अधिक घर डिलीवर कर दिये है अपने 28 से अधिक सक्सेस्फुल प्रोजैक्ट्स के साथ और आने वाले 14 साल में यानी कि 2038 तक 1 लाख चाबिया देने का उद्देश्य हे ।