मोहाली(मनीष शंकर) भारत न्यूज़लाईन:-श्री गणेश उत्सव कमेटी द्वारा पिछले 8 साल से फेज 9 की मार्केट में श्री गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल भी गणेश चतुर्थी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार फेज 9 में गणपति जी का विशाल पंडाल नहीं सजाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री गणेश महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष रमेश दत्त ने बताया कि इस बार किन्ही कारणों के चलते फेज 9 की मार्केट में श्री गणेश महाराज का विशाल पंडाल नहीं सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया लेकिन इस बार भी पूरे शहर में श्री गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की धूम रहेगी और शहर के अलग-अलग भेजो तथा सेक्टर में गणेश भगवान विराजमान किए जाएंगे।
रमेश दत्त ने बताया कि फेज 9 में जहां हर बार पंडाल सजाया जाता था इस बार वहां पंडाल ना से जाकर मोहल्ले में एक पंडाल सजाया गया है। इसके अलावा फेज 5, सेक्टर 67 तथा अन्य स्थानों पर लगे पंडाल में श्री गणेश भगवान की प्रतिमा पहुंचाई गई है। साथ ही जो भक्तजन गणेश जी को प्यार करते हैं उनके घरों पर भी श्री गणेश भगवान विराजमान करवाए गए हैं। दत्त ने बताया कि भले ही इस बार विशाल पंडाल में कार्यक्रम नहीं मनाया जा रहा लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इस हर्ष तथा धार्मिक भावनाओं के साथ श्री गणेश भगवान का पूजन पूरे श्रद्धा के साथ शहर में किया जाएगा।